भागलपुर में राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल प्रतियोगिता में चमके जिले के खिलाड़ी बक्सर खबर। खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त आयोजन में सैंडिस कम्पाउण्ड स्थित बैडमिंटन इंडोर हॉल में 7 से 10 दिसम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जिले के उभरते हुए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी प्रत्युष कुमार और उनके जोड़ीदार प्रिंस कुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।
प्रत्युष, जो कि चुरामनपुर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एसएन सिंह के पुत्र हैं, बचपन से ही बैडमिंटन के प्रति गहरी रुचि रखते हैं। उन्होंने पूरे वर्ष बेहतरीन रिदम में खेलते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया और राज्य एवं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचे। मंगलवार को हुए मुकाबले में चोटिल होने के बावजूद बुधवार को प्रत्युष ने अपनी जुझारू खेल शैली से सबको प्रभावित किया। अंडर-19 सिंगल्स में वह उपविजेता रहे, जबकिअंडर-19 डबल्स में प्रत्युष और प्रिंस की जोड़ी विजेता

बनी। दोनों खिलाड़ियों ने दोनोें प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल के लिए अपना स्थान पक्का किया। उनकी इस उपलब्धि से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। घर पहुंचकर व दूरभाष पर लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों में मुख्य पार्षद कमरुन निशा, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, शाहिद फरीदी, वरिष्ठ पत्रकार राम मुरारी राय, इंजिनियर ओमप्रकाश सिंह, आलोक सिंह सहित कई सम्मानित लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।




























































































