डाकघर की उपलब्धियों की हुई समीक्षा, उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिला सम्मान बक्सर खबर। डाक विभाग की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना को लेकर गुरुवार को कला भवन में बक्सर मंडल की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक पवन कुमार ने की। उन्होंने मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के पहले आठ महीनों में हासिल की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि टीम ने सीमित समय में बेहतरीन कार्य किया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित कर्मचारियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाक अधीक्षक कुमारी सरिता द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बक्सर मंडल भले ही हाल ही में गठित हुआ है, लेकिन यहां की टीम ने कम समय में बेहतरीन कार्य संस्कृति स्थापित की है।
उन्होंने बताया कि डाक बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, आधार नामांकन-अपडेट सेवा और स्थानीय पासपोर्ट सेवा केंद्र इन सभी योजनाओं का संचालन बक्सर मंडल द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। इन योजनाओं ने लोगों के भरोसे को और मजबूत किया है। अधीक्षक ने निर्देश दिया कि आने वाले महीनों में सभी योजनाओं को और अधिक पारदर्शिता, तत्परता और निष्ठा के साथ जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि डाक सेवा- जन सेवा के सिद्धांत को बक्सर मंडल पूरी ईमानदारी से निभा रहा है। बैठक में सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, निरीक्षक रंजीत कुमार, मनीष कुमार, आदित्य राज, पोस्टमास्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, महंत शर्मा, महेंद्र मिस्त्री, टुडू कुमार, सारांश ओझा, सुशील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, जया कुमारी, मोहित केशरी, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, विष्णु कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।




























































































