-2107 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 156146 मतदाता
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए बुधवार अर्थात 29 सितम्बर को मतदान होगा। पंचायत की 577 सीटों के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होना है। कुल छः पदों के लिए प्रखंड क्षेत्र में 2107 उम्मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 1,56,146 मतदाता करेंगे।
राजपुर में होने वाले 19 पंचायतों के लिए चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां और पीसीसी सह ईवीएम संग्रहण दल को प्रखंड मुख्यालय से विभिन्न बूथों के लिए मंगलवार को रवाना कर दिया गया। प्रखंड मुख्यालय पहुंचे एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, एसडीपीओ गोरख राम एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में राजपुर उच्च विद्यालय से रवाना किया गया।

हालांकि चार पदों के लिए ईवीएम व बैलेट युनीट को तय बूथ पर पहुंचाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के लोगों को अलग वाहनों से रवाना किया गया। वहीं दूसरी तरफ राजपुर प्रखंड के नए भवन से सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण प्रसाद के निर्देशन में सभी बूथों के लिए 534 मत पेटियों का वितरण किया गया। जिनमें पंच व सरपंच पद के लिए मतदान होना हैI



































































































