बक्सर खबर। बिहार सरकार के 2025-26 के बजट को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव संदीप ठाकुर ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन बजट करार दिया, वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने इसे ‘घोर निराशाजनक और किसान विरोधी’ बताया। युवा जदयू नेता संदीप ठाकुर ने कहा कि 3.17 लाख करोड़ रुपये का यह बजट राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद, कोल्ड स्टोरेज, तरकारी सुधा, सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों का गठन और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाएं लाई गई हैं। इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे बिहार की प्रगति को नई गति मिलेगी।
वहीं, कांग्रेस नेता डॉ मनोज पांडेय ने इस बजट को गरीब, किसान और बेरोजगारों के साथ छलावा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए जनता के साथ कितना भी अन्याय क्यों न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन से अलग थे, तब वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते थे, लेकिन अब किसानों को उनकी लागत का सही मूल्य तक नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने इसे ‘किसान विरोधी और विकास विहीन’ बजट करार देते हुए कहा कि जनता 2025 के चुनाव में इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।































































































