बक्सर खबर। 20 जनवरी को होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। सेन्ट्रल सिलेक्शन ऑफ कॉस्टेबल बिहार (सीएसबीसी) ने यह सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी की है। उसने यह सलाह दी है। अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन करें। जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। परीक्षा क्यों रद्द हुई है। इसका कारण ज्ञात नहीं है।
वैसे 20 की परीक्षा में 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। यह अनुमान है। पिछली परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर में कई लोग कदाचार के आरोप में पकड़े गए थे। अपने जिले में भी गलत पारी में परीक्षा देने के कारण तीन लोगों को निष्काशित किया गया था। परीक्षा देने वाले लोग अपने प्रवेशपत्र पर दिए गए वेबसाइट का अवलोकन कर अद्यतन स्थिति से अवगत हो सकते हैं।




































































































