-राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में दो बच्चे पर प्रतिबंध नहीं
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की जारी गाइड लाइन में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है मतदाताओं के लिए कोविड का टीका लगवाने की बाध्यता नहीं है। अगर किसी मजबूरी में वे टीका नहीं लगवा सके तब भी वे मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव पूर्व ही दो बच्चों वाले उम्मीदवार की चर्चा चल पड़ी थी। आयोग के अनुसार दो अथवा उससे अधिक बच्चे वाले उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसा कोई नियम पंचायत चुनाव में लागू नहीं है।
ग्यारह चरण में होने हैं चुनाव, जिले में नौ चरण का प्रस्ताव
बक्सर खबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है। 11 चरण में मतदान होगा। जिसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी। लेकिन, आपको हम बता दें। अपने जिले से जो प्रस्ताव भेजा गया है। उसमें नौ चरण में मतदान सिफारिश की गई है। क्योंकि यहां सिर्फ ग्यारह प्रखंड हैं। कुछ पंचायतों की संख्या भी घट गई है। क्यूंकि उन्हें नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। जैसे चौसा, ब्रह्मपुर आदि। वहीं बक्सर और डुमरांव नप में कुछ पंचायतों को शामिल कर दिया गया है।
यहां क्लिक करें :- जिले के नौ चरण


































































































