29 पेटी शराब के साथ पटना का युवक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त

0
894

जिले के सीमावर्ती इलाकों में उत्पाद विभाग की सख्ती, हर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच जारी                          बक्सर खबर। शराबबंदी के बावजूद तस्करों का खेल जारी है। रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने चौसा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 254 लीटर से ज्यादा अवैध विदेशी शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया। आरोपी युवक पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का रहने वाला 26 वर्षीय विश्वजीत कुमार बताया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की सब-इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी की अगुवाई में टीम ने उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही पटना नंबर की एक महिंद्रा एसयूवी 700 को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं।

बरामद माल में रॉयल चैलेंज की 10 पेटियां, ब्लेंडर्स प्राइड की एक पेटी, 8 पीएम की 10 पेटियां और ऑफिसर चॉइस की 8 पेटियां शामिल थीं। कुल 254.520 लीटर शराब जब्त की गई। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और तस्करी में इस्तेमाल एसयूवी को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सख्ती बरती जा रही है। हर चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि शराब माफिया पर नकेल कसी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here