बक्सर खबर। नावानगर इलाके में मंगलवार की शाम लूट की वारदात हुई। बाइक सवार युवक को पांच लोगों नें मिलकर 28 हजार 500 रुपये लूट लिए। जाते वक्त उसकी बाइक आग के हवाले कर दी। इसकी शिकायत फोन से अजय यादव ने फोन के द्वारा पुलिस से की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को पहचानता हूं। कुलमनपुर निवासी अजय यादव की शिकायत पुलिस को पच नहीं रही है। क्योंकि बार-बार कहने पर भी वे सामने नहीं आ रहे। उनका कहना है मैं बिक्रमगंज ट्रक खरीदने गया था। वहां लौट रहा था। रास्ते में बैजनाथपुर के पास कुछ लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया।
उसकी शिकायत पर जांच हो रही है। मौके पर वह न सही उसकी जली बाइक देखी गई है। भले ही वह सामने नहीं आ रहा। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ दिन पूर्व कुलमनपुर के ही तारकेश्वर सिंह का मोटर चोरी गया था। इस मामले में अजय यादव पर भी आरोप लगा था। हालांकि मामला आपसी सहमती के आधार पर समाप्त कर लिया गया। लेकिन, अजय का नाम उसमे आना। पुलिस के लिए संदेह का कारण बन गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अजय बैजनाथपुर के किसी तिवारी की गाड़ी चलाता है। पुलिस घटना से जुड़े सारे पहलुओं की जांच करी है।



































































































