आर्केस्ट्रा संचालक फरार, युवती की पहचान अभी तक नहीं बक्सर खबर। वासुदेव थाना क्षेत्र के चाकौड़ा गांव में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक कटरा नुमा मकान में रहने वाली एक युवती का शव फंदे से लटका मिला है। सुबह जब गांव के कुछ लोगों की नजर खिड़की के भीतर गई, तो उन्होंने युवती को फंदे से झूलता देखा। इसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतका एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी में नर्तकी का काम करती थी। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने आर्केस्ट्रा पार्टी बनाई थी और वही इसे संचालित करता था। युवती उसी पार्टी में काम करती थी और गांव के बाहर अकेले रहती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही वासुदेव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला थानेदार के मुताबिक, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है और ऑर्केस्ट्रा संचालक युवक फरार है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया है। टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बारीकी से जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी ने साजिश के तहत उसकी जान ली है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान होते ही कई बातें साफ हो जाएंगी और फरार युवक की तलाश तेज कर दी गई है।