जिले में ऑपरेशन मजनू शुरू, ग्यारह हिरासत में

0
2699

बक्सर खबर। पुलिस ने जिले में ऑपरेशन मजनू शुरू कर दिया है। सभी चौक चौराहों और कोचिंग इंस्टिट्यूट पर विशेष नजर रखी जा रही है। बुधवार को चलाए गए विशेष अभियान में कुल 11 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है। उनसे पूछताछ चल रही है। अगर उनका आपराधिक इतिहास नहीं रहा तो चेतावनी देकर छोड़ा भी जा सकता है।

लेकिन अब शहर में अकारण बाइक लेकर मटरगश्ती करने वालों की खैर नहीं है। खासकर वैसे लोगों की जो कोचिंग और स्कूलों के आसपास मडराते दिखते हैं। पूछने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सूचना के अनुसार डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here