पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़, पहलगाम हमले के दृश्य हुए सजीव बक्सर खबर। डुमरांव के शहीद गेट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल इस बार कुछ खास है। समिति ने इसे ऑपरेशन सिंदूर थीम पर सजाया है, जिसका नजारा देखते ही बनता है। जैसे ही पट खोला गया, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मां दुर्गा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। समिति अध्यक्ष काजू जायसवाल और मीडिया प्रभारी सौरभ केशरी ने बताया कि इस बार का पंडाल सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि देशभक्ति का संदेश भी दे रहा है।
पंडाल के भीतर भारतीय सेना की वीरता, महिला शक्ति और पहलगाम हमले का साहसिक दृश्य कलात्मक ढंग से सजाया गया है। विशेष बात यह रही कि यहां कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी वीरांगनाओं की शौर्यगाथा को जीवंत किया गया है। समिति का कहना है कि पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने का भी अवसर है।