-चुनाव की तैयारी तेज, सर्वाधिक चर्चा में है सदर विधानसभा की सीट
बक्सर खबर। जिले की सर्वाधिक चर्चा वाली सीट बक्सर विधानसभा है। यहां से एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा। इसको लेकर 2020 के चुनाव में भी ऊहापोह की स्थिति थी। अंतिम दौर में परशुराम का टिकट फाइनल हुआ। लेकिन, भाजपा की इस सीट को पूर्व की तरफ निर्दलीय उम्मीदवार खा गए। इस बार भी कमोबेश वही स्थिति बनती नजर आ रही है। यहां से एनडीए का कौन उम्मीदवार होगा। यह चर्चा राह चलते लोगों के मध्य भी सुनी जा सकती है। और दूसरी तरफ भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं। इस बार एक दो नहीं चालीस उम्मीदवार हैं। लेकिन, वह चालीस कौन हैं। बहुतों का पता नहीं। अगर हम बात जमीन की करें तो चार-पांच ही ऐसे दिखते हैं।
जो पार्टी के लिए झंडाबरदार का काम करते दिखते हैं। इनमें कुछ पुरुष हैं और कुछ महिला। सबके नाम की चर्चा तो यहां संभव नहीं। क्योंकि पार्टी वाले भी चालीस के नाम गिना नहीं पा रहे। सिर्फ संख्या बता रहे हैं। अगर पुरुष वर्ग के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा करें तो सबसे पहला नाम आता हैं प्रदीप दुबे का। क्योंकि वे 2015 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रह चुके हैं। नए नामों की बात करें तो कोई ऐसा खास नहीं। जिसमें दम दिखता हो। हालांकि बहुत से ऐसे हैं जो पोस्टर बॉय हैं। जो सशक्त दावेदार हैं उनमें संतोष ओझा, अमीत पांडेय आदि का नाम सामने आता है। दूसरी तरफ महिला प्रत्याशियों की बात करें तो वर्षा पांडेय, रानी चौबे, मीना कुशवाहा आदि के नामों की चर्चा है।
लेकिन, राजनीति में ऊंट किस करवट बैठेगा। यह कोई दावा नहीं कर सकता। क्योंकि यहां से पूर्व मंत्री डॉक्टर सुखदा पांडेय का टिकट कटा और तब हंगामा करने के कारण पार्टी से हटाए गए प्रदीप दुबे को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इसके अलावा भी कई नाम हैं। जिसकी चर्चा हम नहीं कर रहे। हां एक बात जरुर कह देते हैं। जो भी इस दल के उम्मीदवार हैं। वे हमारे विशेष कालम ‘‘ खुला दरबार, हम हैं उम्मीदवार ’’ में आमंत्रित हैं। हम सबकी बात रखने को तैयार हैं। इस विशेष एपिसोड में जिले की किसी भी सीट व दल के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। आप चाहें तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 9431081027 अथवा 9431625680 पर संपर्क कर सकते हैं।