बक्सर खबर : कार्यपालक सहायक अपनी सेवा को नियमित करने की मांग पर अड़े हैं। पिछले सप्ताह भर से उनका प्रदर्शन जिला मुख्यालय में जारी है। सोमवार को अंबेडकर चौक के पास धरना दिया। सेवा नियमित करने के अलावा समान कार्य समान वेतन, सेवा शर्त का निर्धारण, काम से हटाए जा रहे लोगों का पुन: समायोजन एवं आंदोलन के दौरान सहायकों पर हुए मुकदमें को समाप्त करने की मांग इन लोगों ने रखी है।































































































