बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सौगात बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बिजली के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसका सीधा लाभ राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा। सरकार के इस फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति लेकर उनके घर की छतों या पास के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इससे न सिर्फ लोगों को बिजली का अतिरिक्त फायदा मिलेगा, बल्कि बिहार को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस क्रांतिकारी फैसले पर जदयू नेता एवं सलाहकार समिति के सदस्य रविराज और आजाद सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि “यह फैसला न्याय के साथ समावेशी विकास का जीता-जागता उदाहरण है। नीतीश जी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे आम जनता के सच्चे हितैषी हैं।”