डुमरांव, राजपुर और बक्सर में होने वाले सम्मेलनों से जनता का आशीर्वाद लेने उतरेगा गठबंधन बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में एनडीए घटक दलों की एक संयुक्त प्रेसवार्ता शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा, जदयू, लोजपा आर और हम पार्टी के जिलाध्यक्षों ने मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाई और एनडीए की मजबूती का संदेश दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि इस बार एनडीए परिवार पूरी तरह एकजुट है और लक्ष्य है कि 243 सीटों में से 225 सीट जीतकर बिहार में मजबूत सरकार बनाई जाएं।
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने नारे के रूप में कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जीत दिलाएगी। लोजपा (र) जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जानकारी दी कि डुमरांव विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अगस्त को टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में होगा। राजपुर विधानसभा सम्मेलन 28 अगस्त को धनसोई इंटर कॉलेज और बक्सर विधानसभा सम्मेलन 29 अगस्त को किला मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों के जरिए जनता का आशीर्वाद लेकर चुनावी जंग की शुरुआत होगी।

हम पार्टी जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से बिहार की तस्वीर बदली है। आने वाले चुनाव में सभी घटक दल कंधे से कंधा मिलाकर एनडीए को मजबूत बनाएंगे। प्रेसवार्ता में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय, संजय सिंह, संध्या पाण्डेय, दीपक पाण्डेय और सुरेंद्र सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।



































































































