जदयू प्रत्याशी संतोष निराला के लिए राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने किया जनसंपर्क

0
52

– राजपुर विधानसभा के अटांव में सभा का आयोजन
बक्सर खबर। एनडीए घटक दल के जदयू उम्मीदवार और पूर्व मंत्री संतोष निराला ने गुरुवार को राजपुर विधानसभा के कोरान सराय सहित आसपास के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने दर्जनों समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनता से निराला के पक्ष में मतदान की अपील की। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशी अपने चुनावी प्रचार को तेज करते नजर आ रहे हैं। संतोष निराला भी लगातार गांव-गांव पहुंचकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपने एजेंडे के साथ जनता का समर्थन जुटा रहे हैं।

गुरुवार को उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान अटाँव गांव में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले बीस वर्षों में जितना विकास कार्य किया है, उतना आने वाले पचास वर्षों में कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास की गंगा बहाई है। मनीष वर्मा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि बिहार के समाज सुधारक हैं। उन्होंने दहेज प्रथा, शराबबंदी, बाल विवाह निषेध और कन्या उत्थान जैसी योजनाओं के माध्यम से समाज को नई दिशा दी है। उन्होंने आगे कहा, “बिहार फिर से पिछड़ न जाए, यह जिम्मेदारी हम सबकी है।

अटांव की जन सभा में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा व राजपुर के प्रत्याशी संतोष निराला

राजपुर की जनता से अपील है कि वे ऐसे उम्मीदवार को विधानसभा भेजें जो हमेशा उनके बीच रहे और विकास कार्यों के लिए समर्पित हो।” सभा के अंत में जदयू नेताओं ने जनता से आग्रह किया कि वे राजपुर विधानसभा से संतोष निराला को विजयी बनाएं, ताकि विकास की गाड़ी को ब्रेक न लगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर आगे बढ़ता रहे। जदयू नेता संजय सिंह, रालोमों के प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, विश्वामित्र सिंह, बबन चौधरी, विजय कुशवाहा, दीप नारायण प्रसाद, विवेक प्रजापति, सुरेन्द्र शाह, अमित कुशवाहा, रोहित ओझा, धर्मेन्द्र पांडेय, दयाशंकर तिवारी, जय राम यादव, प्रमोद राम, संतोष यादव के अलावा घंटी की मौसी भी जनसंपर्क में शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here