डुमरांव की शाही जामा मस्जिद में काली पट्टी बांध कर नमाज, आतंकी हमले की खुलकर निंदा बक्सर खबर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए इस हमले में निर्दोष लोगों की मौत से आम जनता का दिल दहल उठा है। देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डुमरांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई और जुमे की नमाज से पहले हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया। शाही जामा मस्जिद में भारी संख्या में जुटे नमाजियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “भाईचारा जिंदाबाद” जैसे नारे गूंज उठे।
नमाज के दौरान नमाजियों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की। साथ ही देश की एकता और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। मस्जिद के खतीब और ईमाम हजरत हाकीव व कारी जुल्फिकार राही ने सख्त लहजे में कहा कि जो लोग हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद करना चाहते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे गुनहगारों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं की रूह भी कांप जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को जवाब दिया था, वैसे ही अब फिर एक मजबूत कदम उठाने का वक्त है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का इंतजार कर रहा है।