नगरपालिका उपचुनाव की तैयारी तेज, डीएम ने किया ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण

0
219

उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 28 जून को होगा मतदान, 30 जून को मतगणना                      बक्सर खबर। आगामी नगरपालिका उप निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्या नन्द सिंह ने बाजार समिति परिसर स्थित ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बक्सर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पदों के लिए चुनाव 28 जून को होना है, जिसके लिए कुल 136 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ईवीएम की कमीशनिंग का कार्य समय पर और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों की उपस्थिति में 5% मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल भी कराया गया, जिससे ईवीएम की कार्यक्षमता और पारदर्शिता की जांच हो सके। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी चुनावी कार्य निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। गौरतलब है कि मतदान 28 जून को होगा और 30 जून को मतगणना की जाएगी। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here