स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुशासन और शिक्षा में दिखा बदलाव बक्सर खबर। शहर का सबसे पुराना और कभी अनुशासन व शिक्षा के लिए आदर्श माना जाने वाला एमपी हाई स्कूल अब फिर अपने गौरवशाली इतिहास की ओर बढ़ रहा है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अपने पुराने गौरव की झलक दिखाई। वर्षों से बंद पड़े विद्यालय परिसर में प्राचार्य अरविंद कुमार यादव की पहल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और एनसीसी कैडेट गतिविधियों की शुरुआत की गई।कभी जिले का आदर्श माना जाने वाला यह विद्यालय हाल के वर्षों में शिक्षा और अनुशासन में पिछड़ गया था। लेकिन अरविंद यादव के नेतृत्व में विद्यालय ने फिर से नयी ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ाए हैं। स्थानीय लोग और शिक्षाविद भी विद्यालय के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राचार्य अरविंद कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा। छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कविता और लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा छात्राओं का राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतिकरण, जिसने “अनेकता में एकता” का सुंदर संदेश दिया। लंबे समय बाद विद्यालय में इतना भव्य आयोजन हुआ, जिसे देखकर उपस्थित लोग गदगद हो उठे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान रहा। इनमें रजनीश पाठक, अनूप कुमार, विनोद चौबे, पुरुषोत्तम पांडेय, अनिता कुमारी, नीता कुमारी, अन्नू सिंह, रूबी कुमारी, बबिता कुमारी, गीता कुमारी, पवन यादव, बैकुंठ कुमार सिंह शामिल रहे। छात्राओं में मनीषा, खुशी पांडेय, खुशी तिवारी, एंजेल वर्मा, रिया पांडेय, पायल कुमारी, रागिनी कुमारी, रीता कुमारी, निष्ठा, मानसी यादव, आरती कुमारी, प्रगति कुमारी, आंचल कुमारी आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्राचार्य ने विद्यालय के सभी प्रतिभागियों और एनसीसी कैडेट्स को मेडल और कलम देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी के शिक्षाविद सदस्य राम मुरारी भी मौजूद रहे।