– कृतपुरा गांव के समीप हुई दुर्घटना, दोपहर साढ़े बारह की घटना
बक्सर खबर। शादी से जुड़ी खरीदारी करने आ रहे तीन युवक गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना के अनुसार मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। उनकी बाइक को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी। बाइक चला रहे युवक सड़क पर गिरा और उसका सिर फट गया। पास में कुछ दूरी पर सदर अस्पताल है। लोगों ने तीनों को वहां पहुंचाया। लेकिन, धनजी कुमार (25) पिता मुन्ना राजभर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह राजपुर थाना के रुपापोखर गांव का निवासी था। बाइक पर कुल तीन सवार थे। जिनमें रिंकू कुमार और छोटू कुमार को हल्की चोटें आई हैं।
वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। यह दोनों राजपुर थाना के डेहरी गांव के निवासी हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा और ठोरा गांव के मध्य चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग हुई। इस संबंध में पूछने पर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष ने कहा सूचना मिलते ही मौके पर टीम को भेजा गया था। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भागने में सफल रहा। वहीं ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनजी राजभर की मौसी के घर शादी है। वहां के लिए कुछ सामान खरीदने बाइक से तीन युवक दोपहर के वक्त बक्सर जा रहे थे। जैसे ही कृतपुरा गांव मध्य विद्यालय से आगे ठोरा पुल की तरफ बढ़े सामने से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।