प्रधानमंत्री ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में किया 7500 करोड़ ट्रांसफर बक्सर खबर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पूरे बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 की पहली किस्त सीधा भेजी। कुल 7500 करोड़ की यह राशि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरण की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। नगर भवन में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और जीविका दीदियों ने दीप प्रज्वलित कर की। जिले में जीविका समूह से जुड़ी 90,818 महिलाओं के खातों में प्रति लाभुक 10,000 रुपए की दर से कुल 90 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपए की राशि भेजी गई।
इस योजना का मकसद है कि हर परिवार की एक महिला को अपना रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना। शुरुआत में 10,000 की मदद मिलेगी, और आगे रोजगार की प्रगति के आधार पर दो लाख रुपए तक अतिरिक्त सहायता और प्रशिक्षण का भी प्रावधान है।लाभुकों को स्थानीय स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा, ताकि रोजगार चुनने और शुरू करने में उन्हें आसानी हो। योजना के तहत राज्य की एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों का विशाल संगठन भी सहयोग करेगा। महिलाओं के उत्पादों को गांव से शहर तक पहुंचाने के लिए हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे, ताकि वे सिर्फ रोजगार ही नहीं, बल्कि उद्यमिता की राह पर भी बढ़ सकें।