मिथिलेश पांडेय को अरुणाचल के राज्यपाल ने किया सम्मानित

0
373

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान, गृह जिले का नाम किया रोशन।                                          बक्सर खबर। जिले के इटाढ़ी प्रखंड के मुरारपुर गांव के रहने वाले शिक्षक मिथिलेश कुमार पांडेय (सुमन जी) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार की ओर से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया। स्वर्गीय तेज नारायण पांडेय के पुत्र मिथिलेश पांडेय ने 1992 में अरुणाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की थी। वर्तमान में वे नामसाई जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवपुर में 2017 से पदस्थापित हैं।

लंबे शिक्षण काल में उन्होंने न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में अहम योगदान दिया, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया। उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि उनके कई शिष्य आज अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। सम्मान समारोह में राज्यपाल ने कहा कि “मिथिलेश पांडेय जैसे शिक्षक अपनी लगन और ईमानदारी से शिक्षा जगत को नई दिशा दे रहे हैं।” शिक्षक को मिला यह राज्य स्तरीय सम्मान पूरा जिला और बिहार के लिए गौरव की बात माना जा रहा है। इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है। शिक्षक मृत्युंजय पाठक, गोपाल पांडेय, बबलू पांडेय, अशोक पांडेय, लालसाहेब पांडेय, शशिभूषण पांडेय और शिक्षक नेता शिवजी दुबे समेत अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी और गर्व जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here