11 करोड़ 69 लाख की लागत से बक्सर को मिलेगा विकास का तोहफा बक्सर खबर। प्रदेश के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश मिश्रा सोमवार को जिला अतिथि गृह में 11 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कुल 57 योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से मंत्री का भव्य स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी पांच नगर निकायों-नगर परिषद बक्सर, नगर परिषद डुमरांव, नगर पंचायत ब्रह्मपुर, नगर पंचायत चौसा एवं नगर पंचायत इटाढ़ी की विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत 2.0, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना एवं गली-नाली योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाएं पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरी हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य बिहार के हर शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, अनिल पांडेय, प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा-जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में डीएम, डीडीसी, सभी नगर निकायों के पदाधिकारी और अभियंता भी शामिल हुए।