बक्सर खबर। माइक्रो फॉइनांश कंपनी एस वी सी एल कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को अपराधियों ने लूट लिया। घटना सात जून की है। जब सुरेन्द्र कुमार जगदीशपुर की तरफ से कलेक्शन कर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोकर 27500 रुपये और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। जब वे शहर लौटे तो इसकी लिखित शिकायत नगर थाना के नाम से दी। लेकिन, घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई थी।
इस लिए इसकी प्राथमिकी वहां दर्ज की गई है। सुरेन्द्र के अनुसार वह प्रतिदिन गांव में समुहों को उपलब्ध कराए गए ऋण की वसुली के लिए अलग-अलग गांव जाते हैं। वे मूल रुप से रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत उसरांव गांव के निवासी हैं। यहां काम करते हैं। हालाकि उनके साथ हुई लूट की जानकारी तीन दिनों से मीडिया को नहीं थी। आज जब मामला कोर्ट पहुंचा तो सच्चाई सामने आई।





























































































