भैया-बहनों ने प्रतिभा से जीता सबका दिल, प्रान्तीय प्रतियोगिता में बनाई जगह बक्सर खबर। 23 और 24 अगस्त को आरा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, सिंगही में विभाग स्तरीय गणित- विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गणित, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर जैसे विभिन्न विषयों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
भैया विशाल अवस्थी, हिमांशु, जीतू पाण्डेय, मनीष कुमार, निखिल वर्मा, अभिनन्दन राय, समर्थ पाण्डेय, उत्सव कुमार और सागर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रान्त स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी। वहीं विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।