—-बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.90 लाख रुपये बरामद बक्सर खबर। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर से एक साइबर फ्रॉड गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी की गई राशि में से चार लाख 90 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पीड़ित युसूफ अंसारी ने बताया कि 26 जुलाई को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में “पीएम किसान योजना” नाम की एपीके फाइल भेजी गई। लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया और बाद में पता चला कि सिम कार्ड व आधार कार्ड ब्लॉक हो चुका है। आधार कार्ड सुधारने के बाद जब उन्होंने 13 अगस्त को बैंक बैलेंस चेक किया तो यह देखकर दंग रह गए कि खाते से 5,48,887 रुपये गायब थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के आदेश पर डीएसपी साइबर थाना अविनाश कुमार कश्यप के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि यह गिरोह देवघर से संचालित हो रहा है। टीम ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों मनोज दास, पिता- शितलाल दास और सुभाष दास, पिता- मदन दास, दोनों निवासी- सिरसिया, थाना देवीपुर, जिला देवघर को दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ में ठगी की वारदात स्वीकार की है और अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।