-डीएम की पड़ी नजर तो बैठ गई जांच, सामने आई गड़बड़ी
बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड में अंबेडकर चौक पर एक मल्टी स्टोर बिल्डिंग बन रही है। जिसे शॉपिग कंपलेक्स का रुप दिया गया है। पिछले दिनों जब डीएम अमन समीर स्टेशन रोड का निरीक्षण करने निकले तो उनकी नजर इस पर पड़ी। पहली ही नजर में गड़बड़ी देख उन्होंने नगर परिषद को जांच के आदेश दिए। नगर परिषद ने जांच शुरू की। विभाग ने सिटी मैनेजर यशवंत सिंह को वहां भेजा। पता चला यह भवन विश्वनाथ प्रसाद का है।
जिन्होंने वर्ष 2017 में घर के लिए नक्शा पास कराया था। यहां नक्शे के विरूद्ध निर्माण हुआ उन्होंने देखा। इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपनी थी। इस लिए किसी ने जोखिम नहीं लिया। पूरी कहानी कागज पर उतार दी गई। वैसे अधिकारी यह नहीं बता रहे। यहां जमीन का अतिक्रमण हुआ है या नहीं। लेकिन, घर के मालिक को नोटिस थमा दी गई है। अगर उन्होंने निर्माण में समय रहते परिवर्तन नहीं किया। तो हो सकता है, कल को भवन भी तोड़ा जा सकता है।


































































































