बक्सर खबर: महेन्द्र पाण्डेय हत्या कांड का स्पीडी ट्रायल के साथ मोबाइल की सीडीआर से पुलिस हत्या कांड के मुख्य सुत्रधार को जांच करे। यह युक्त बातें जदयू राज्य सलहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढ़ाढस बढ़ाते हुए कही। उन्होंने कि पाण्डेय का हत्यारा कमलेश यादव ब्रम्हपुर विधायक शरण है। जिसको लेकर पुलिस भी उस पर हाथ नही डाल रही है। परन्तु ऐसे अपराध और अपराधियों को जदयू बर्दास्त नही करती है। इसके लिए मैं स्वंय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी पी.के. ठाकुर से मिलकर पाण्डेय परिवार को न्याय दिलाया जायेगा। परिजन से बातचीत से लग रहा है कि फिलहाल स्थानीय पुलिस के रवैये पीड़ित परिवार के साथ सही नही है। अपराधी किसी भी बडे नेता के साथ हो जदयू बर्दाश्त नही करेगी। इसके साथ ही परिजनों के लिए मुआवजा देने के लिए डीएम से बात की मांग की जायेगी।
































































































