पलक, स्नेहा, विश्वास, रौनक, पीयूष, जूही और आशीष बने मंच के सितारे बक्सर खबर। शुक्रवार को नगर भवन में आयोजित अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न विधाओं में कुल 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सबने अपनी-अपनी कला से दर्शकों और चयन समिति का दिल जीतने की कोशिश की। सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन चयन समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विजेताओं की घोषणा होते ही नगर भवन में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस साल के युवा उत्सव में पलक कुमारी – एकल नृत्य, स्नेहा कुमारी – एकल उप-शास्त्रीय नृत्य, विश्वास कुमार सरस्वती – एकल लोकगीत, रौनक कुमारी – समूह लोक गायन, पीयूष कृष्णा – शास्त्रीय संगीत, संजीवनी एवं ग्रुप – लघु नाटक, जूही एवं ग्रुप – समूह लोक नृत्य, आशीष कुमार पांडे – निबंध लेखन में बाजी मारी। इन विजेताओं ने अपनी कला और मेहनत से मंच पर ऐसी छाप छोड़ी कि उपस्थित लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन एवं आयोजकों की भी सराहना की गई।






























































































