भैंस चरा रहा था आकाश, अचानक मौसम बदला और हुई दर्दनाक घटना बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के सोनपा पंचायत के पश्चिम डेरा गांव में रविवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव के रामशंकर यादव के 16 वर्षीय बेटे आकाश कुमार की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है, वहीं परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि आकाश गांव के बाहर बधार में भैंस चरा रहा था। इसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ जोरदार गर्जना शुरू हो गई। तभी एक जोर की बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर आकाश बुरी तरह झुलस गया।
जैसे ही घटना की खबर गांव वालों को लगी, लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और आकाश को किसी तरह चौसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही चौसा के प्रभारी अंचल पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सीओ के निर्देश पर तुरंत राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया। उधर, पुलिस भी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में गहरी शोक की लहर है। हर कोई आकाश के असमय जाने से स्तब्ध है और परिजनों को ढांढस बंधा रहा है।