लाइट एंड साउंड का काम 20 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश

0
513

———डीएम ने की समीक्षा, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर और होटल विश्वामित्र के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने के आदेश                                                                    बक्सर खबर। समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में खास तौर पर रामरेखा घाट पर तैयार हो रहे लाइट एंड साउंड शो पर चर्चा हुई। डीएम ने साफ निर्देश दिया कि इस माह की 20 तारीख तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाए और उसी दिन ट्रायल भी करा दिया जाए। बैठक में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से जिले में चल रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। डीएम ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास कार्य को तेज करने और लिफ्ट लगाने के लिए विभागीय अनुमति तुरंत लेने का निर्देश दिया।

इसके अलावा होटल विश्वामित्र के जीर्णोद्धार कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर डीएम ने नाखुशी जताते हुए अविलंब गति बढ़ाने को कहा। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग की सभी तीन योजनाओं की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच समिति गठित करने का आदेश दिया। रामरेखा घाट पर बन रहे लाइट एंड साउंड शो को लेकर डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने, गुणवत्ता बनाए रखने और तय तिथि को ट्रायल सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों और एजेंसियों से कहा कि पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट जिले की पहचान से जुड़े हैं, इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here