शिक्षक की बेटी ने हेरिटेज मैनेजमेंट में किया टॉप, दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल बक्सर खबर। जिले के ओरा गांव की बेटी ख्याति पांडेय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शानदार उपलब्धि हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ख्याति ने बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय में एम.ए इन हेरिटेज मैनेजमेंट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में ख्याति को विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता को ख्याति की उपलब्धि पर गहरा गर्व महसूस हो रहा है।
ख्याति के पिता राजेश पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, जो कि सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बताया कि ख्याति बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही है और हमेशा बेहतर करने का जज्बा उसमें रहा है। ख्याति की इस सफलता पर भगवान वामन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, दयानंद उपाध्याय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, प्रमोद चौबे, अभिषेक ओझा, सरोज तिवारी, अवधेश चौबे, कमलाकर ओझा, राकेश दूबे सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




























































































