नगर परिषद की लापरवाही से महीनों से बंद हाई मास्ट लाइटें, लोगों में नाराजगी बक्सर खबर। शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित कवलदह पोखरा परिसर में पिछले एक महीने से हाई मास्ट लाइट बंद पड़ी है। वहीं, इससे सटे मुसाफिर गंज मोड़ की हाई मास्ट लाइट भी चार दिन पहले खराब हो गई, जिसके बाद से पूरा इलाका शाम होते ही घने अंधेरे में डूब जाता है। पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने बताया कि अंधेरे की वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय मुहल्लेवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कवलदह पार्क में सुबह टहलने के लिए मुसाफिर गंज, गजाधर गंज समेत शहर के कई इलाकों से लोग आते हैं, लेकिन लगातार अंधेरा रहने से लोग पार्क में जाने से हिचकने लगे हैं। कई लोग आसमान से रोशनी आने का इंतजार करते हैं, तब कहीं जाकर पार्क की ओर कदम बढ़ाते हैं।
स्थानीय वार्ड पार्षद आशा तिवारी ने बताया कि हाई मास्ट लाइट खराब होने की सूचना कई बार नगर परिषद को दी गई, लेकिन अब तक कोई मरम्मत करने नहीं पहुंचा। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में बिजली के पोलों पर करीब 15–20 स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगी। उधर मुसाफिर गंज मोहल्ले की हालत भी कम खराब नहीं है। यहां लगे हाई मास्ट में आधी लाइटें पिछले चार–पांच महीने से बंद हैं। स्थानीय लोग नगर परिषद की इस उदासीनता से काफी नाराज हैं और जल्द समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं।



























































































