बक्सर खबर। दिवाली ग्राहकों के लिए उपहार व आॅफर लेकर आती है। प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने भी नया ऑफर लांच किया है। मेन रोड में स्थित इस कंपनी के अधिकृत डीलर पहवा होंडा के संचालक राजा पहवा ने बताया कंपनी हर बाइक की खरीद पर 1500 का कैशबैक ऑफर चला रही है। यही नहीं प्रत्येक ग्राहक को गाड़ी की डिलीवरी के साथ
लगभग 2000 मूल्य का एक कंबल भी मुफ्त दिया जाएगा। दिवाली और धनतेरस के लिए बुकिंग का सिलसिला जारी है। इसके अलावा फाइनेंस की बेहतरीन स्कीम चल रही है। महज 12999 में ग्राहक अपने साथ बाइक ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार, पासबुक, पैन कार्ड लेकर एजेंसी में संपर्क करना होगा।

































































































