-डीएम का निर्देश, आठ जून तक जारी रहेगी सख्ती
बक्सर खबर। लॉकडाउन समाप्त नहीं हुआ है। आठ जून तक उसका विस्तार किया गया है। इस दौरान बगैर मास्क के निकलने वालों पर जुर्माना भी हो सकता है। इसका निर्देश डीएम अमन समीर ने सभी पदाधिकारियों को दिया है। जांच चलती रहनी चाहिए। आदेश का अनुपालन करने उतरे मनोज कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ने शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहे पर सख्ती से जांच की।
इस अभियान में कुल 218 वाहनों की जांच हुई। जिनसे बतौर जुर्माना 38, 100 रुपये वसूला गया। सूचना के अनुसार अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, माडल थाना व सिंडिकेट के समीप गहन जांच हुई। सीट बेल्ट, हेलमेट व मास्क का इस्तेमाल न करने वालों को लंबा जुर्माना भरना पड़ा। वहीं छोटी-मोटी लापरवाही करने वालों को मुर्गा बनाकर छोड़ दिया गया।



































































































