-दोपहर के वक्त अचानक मौसम ने ली करवट, बिजली गिरने की सूचना
बक्सर खबर। आज शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली। हर तरफ बादल मंडराने लगे। तेज हवाएं चलीं और इसी दौरान डुमरांव के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। यहां खबर के साथ जो तस्वीर आप देख रहे हैं। वह डुमरांव नगर के वार्ड संख्या 34 में रजई मिश्रा की गली का नजारा है। इसका वीडियो भी आप हमारे पेज पर देख सकते हैं।
हालांकि जिले के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई। सदर अनुमंडल का हिस्सा इससे अछूता रहा। इस वजह से कई को इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन, इसी आंधी और बारिश के दौरान केसठ गांव में आकाशीय बिजली भी गिरी। जिसकी जद में आने से एक महिला घायल भी हुई है। लेकिन, वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।