–गांव और जिले में खुशी, मां के संघर्ष ने दिलाई नई पहचान बक्सर खबर। जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। मल्लाह चकिया हवाई अड्डा निवासी एवं मूल रूप से सोनपा गांव के रहने वाले शुभम कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी इस उपलब्धि से गांव, परिवार और पूरे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शुभम कुमार के पिता स्वर्गीय जय राम चौधरी भी सेना में कार्यरत थे। परिवार की यह गौरवशाली परंपरा को उनके बड़े पिता रमैया चौधरी ने भी निभाया था, जो भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। अब शुभम ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेना में अधिकारी बनकर नई मिसाल कायम की है।
शुभम के छोटे भाई डॉ. शिवम कुमार वर्तमान में केरल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पिता के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी मां मीरा देवी ने संभाली। उन्होंने संघर्ष करते हुए अपने बेटों की पढ़ाई पर ध्यान दिया और शुभम को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभम की सफलता की खबर जैसे ही गांव और आसपास फैली, बधाई देने वालों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने कहा कि शुभम ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। शुभम कुमार की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है कि कठिनाइयों के बावजूद मेहनत और लगन से सपनों को पूरा किया जा सकता है।































































































