गणेश चतुर्थी, ईद मिलाद-उन-नबी और अनन्त चतुर्दशी पर प्रशासन सतर्क

0
118

–जिलेभर में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक कड़े इंतजाम                                                                  बक्सर खबर। आगामी पर्व गणेश चतुर्थी, ईद मिलाद-उन-नबी और अनन्त चतुर्दशी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। विधि-व्यवस्था संधारण और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी कर सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। नगर निकायों को आदेश दिया गया है कि सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित घाटों और तालाबों पर गोताखोरों और बचाव दल की तैनाती होगी। इस कार्य की निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर और डुमरांव करेंगे।

विद्युत विभाग को ढीले और नीचे लटके तारों की जांच कर सुधार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, रेडियो संचार व्यवस्था पर्व के दौरान लगातार सक्रिय रहेगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, चौकीदार और गश्ती वाहन तैनात रहेंगे। बक्सर नगर और डुमरांव थाना क्षेत्र में वज्र वाहन और दंगा पार्टी की तैनाती की जाएगी। साथ ही, अग्निशमन विभाग अपने वाहनों को पूरी तरह तैयार रखेगा। जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, दवाइयां और एम्बुलेंस तैयार हालत में रहेंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखेंगे। किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी।

बक्सर और डुमरांव अनुमंडल में एसडीओ और एसडीपीओ विधि-व्यवस्था के सीधे प्रभार में रहेंगे। वहीं, जिले स्तर पर अपर समाहर्ता और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरीय प्रभार संभालेंगे। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे पर्व शांति और सौहार्द के माहौल में मनाएं और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here