डॉ. एस. सिंह की स्मृति में 35वें साल भी बरकरार रोटरी क्लब की खेल परंपरा Published by मुस्ताक हुसैन (बंटी) शुक्रवार 15 अगस्त 2025 बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान फुटबॉल प्रेमियों के लिए जंग का मैदान बन गया। रोटरी क्लब द्वारा लगातार 35वें साल आयोजित इस ऐतिहासिक फुटबॉल मुकाबले में बक्सर और वाराणसी आमने-सामने हुए। दर्शकों की तालियों और शोर के बीच वाराणसी ने शानदार खेल दिखाते हुए बक्सर को 3–0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह मैच डॉ. आरके सिंह के पिता स्वर्गीय डॉ. एस. सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। उद्घाटन डॉ. आरके सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. सीएम सिंह और रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। पहले हाफ से ही वाराणसी ने आक्रामक रुख अपनाया। तेज पासिंग, सटीक ड्रिब्लिंग और बेहतरीन तालमेल के दम पर उन्होंने बक्सर की डिफेंस को बार-बार तोड़ा। आखिरकार तीन शानदार गोल के साथ वाराणसी ने जीत पक्की कर दी।
शानदार प्रदर्शन के लिए नंदलाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुरस्कार रोटरी के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम और मुख्य अतिथि डॉ. सीएम सिंह ने प्रदान किया। विजेता वाराणसी को ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता बक्सर को दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी और सत्येंद्र सिंह ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में आयोजकों ने कहा कि इस बार का मुकाबला वाकई वर्चस्व वाला रहा। दोनों टीमों ने पूरे जोश और खेल भावना से मैच खेला। उद्घोषक असलम खान की ऊर्जावान कमेंट्री ने माहौल को और रोमांचक बना दिया।

मैच को देखने हजारों दर्शक जुटे, जिन्होंने गर्मी की परवाह किए बिना हर पास, हर गोल और हर मूव पर तालियां बजाईं। मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, ट्रेजरर सत्येंद्र कुमार सिंह, पूर्व आरडी दीपक अग्रवाल, पूर्व एजी सौरभ तिवारी समेत कई गणमान्य लोग और फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे।