लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं ने भरी हुंकार

0
66

विकसित भारत युवा संसद का पूर्वाभ्यास संपन्न, आपातकाल पर छात्रों ने रखे बेबाक विचार                                      बक्सर खबर। शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के मानस सभागार में शनिवार को आयोजित विकसित भारत युवा संसद महोत्सव का जिला स्तरीय पूर्वाभ्यास सत्र उत्साह और ऊर्जा से भरे माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. कृष्णकांत सिंह ने की। सत्र का मुख्य विषय आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के लिए एक सबक रहा। इस दौरान विभिन्न कॉलेजों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने तीन मिनट की समय-सीमा में अपने विचार बेझिझक और तार्किक ढंग से रखे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन, शंखनाद और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसने पूरे आयोजन को एक औपचारिक और सकारात्मक दिशा दी। स्वागत भाषण के बाद प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां देर तक जारी रहीं।

समापन पर प्राचार्य प्रो. कृष्णकांत सिंह ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उनका संबोधन प्रतिभागियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। सत्र का सफल संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह सहित डॉ. अवनीश पांडेय, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. प्रिय रंजन चौबे, डॉ. प्रियेश रंजन, डॉ. श्वेत प्रकाश, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. विभा श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here