महुवारी गांव में लगी आग, बेटी की शादी के लिए जोड़े दो लाख रुपये समेत सब कुछ खाक बक्सर खबर। जिले के पवनी पंचायत स्थित महुवारी गांव में बुधवार रात अचानक लगी आग ने पूरे गांव को दहला दिया। शालिक दुबे के घर में रात करीब नौ बजे आग भड़की, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले चुकी थी। परिवार के लोग उस वक्त रात का खाना बना रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में शालिक दुबे की 18 वर्षीय बेटी छाया दुबे, भाई रामेश्वर नाथ दुबे की पत्नी शांति दुबे और उनकी 12 वर्षीय बेटी प्रिया दुबे बुरी तरह झुलस गईं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
शालिक दुबे ने बताया कि आग की चपेट में आकर बेटी की शादी के लिए वर्षों से जोड़ी गई करीब दो लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिलें, एक साइकिल, कीमती कपड़े और अनाज सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “बेटी की शादी के लिए जोड़ा था… अब कुछ नहीं बचा।” ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो अग्निशमन दल को बुलाया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी आरती कुमारी मौके पर पहुंचीं और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।