रोजगार समाचार : होंडा बाइक बक्सर में दे रहा नौकरी

2
2590

-स्नातक उत्तीर्ण अथवा अनुभवी युवक व युवतियों के लिए सेल्स में वैकेंसी
बक्सर खबर। होंडा बाइक बक्सर में युवकों और युवतियों को नौकरी दे रहा है। इसके लिए आवेदकों को अपने बायोडाटा के साथ पहवा होंडा शोरूम में संपर्क करना होगा। जो शहर के मेन रोड में नगर परिषद कार्यालय के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सामने है। इसके संचालक राजा पहवा ने बताया हमारे यहां फिलहाल स्टोर मैनेजर व सेल्स में युवक, युवतियों के लिए वैकेंसी है।

प्रारंभ में युवाओं को 15-25 हजार रुपये तक का मानदेय मिलेगा। जिनके पास अनुभव हुआ या जो अपने काम में दक्ष होंगे। उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। मानदेय की कोई निर्धारित शर्त नहीं है। मौजूदा समय में आठ से दस पद हैं। जो युवा काम की तलाश में हैं। वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्यालय अवधि में दस से चार होनहार युवा शोरूम में आकर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। शैक्षणिक प्रमाणपत्र की कोई शर्त नहीं है। विशेष जानकारी आवेदक को शोरूम से मिलेगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here