बक्सर खबर । बिजली का करंट लगने से रविवार को दिलीप खरवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रामदाय राय ओपी के गंगौली गांव की है। ग्रामीणों ने बताया रामजी खरवार के पुत्र दिलीप अपने घर का चापाकल मरम्मत करा रहे थे। मिस्त्री के कहने पर पाइप को बाहर निकाला जा रहा था। जो उपर से गुजर रहे बिजली के तार से जा सटा। जोर का झटका लगने से दिलीप वहीं गिर पड़े। परिजन उन्हें लेकर डाक्टर के पास भी गए। लेकिन उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई थी। दुखद घटना को लेकर ग्रामीण बिजली विभाग दोषी करार दे रहे थे।































































































