डुमरांव के एसडीओ ने ली सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बक्सर खबर। आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मतदान केन्द्रों की व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। एसडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। साथ ही मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित करने को कहा गया। सभी मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। मतदान केन्द्रों के आस-पास की विधि-व्यवस्था का विशेष अवलोकन करने पर बल दिया गया, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या न हो।
मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, बैठने की सुविधा जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन करने और जरूरत पड़ने पर उसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था को भी अनिवार्य बताया गया। एसडीओ ने कहा कि संवेदनशील और सुभेद्द स्थानों की पहचान की जाए। वहां की सामाजिक संरचना और साम्प्रदायिक माहौल का आकलन कर प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। हर मतदान केन्द्र से जुड़े कम से कम 10 स्थानीय व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर संकलित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जीविका दीदी समेत सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का डाटाबेस तैयार कर निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया।