शिक्षा विभाग कार्यालय पर अनुकंपा अभ्यर्थियों का हंगामा

0
303

नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर मुख्य गेट पर ताला, धरना जारी                                                                        बक्सर खबर। स्टेशन रोड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में संचालित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए करीब एक माह पूर्व 170 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया गया था। इसके बावजूद अभी तक विभाग ने किसी को नियुक्ति पत्र नहीं दिया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 अगस्त को राज्यस्तरीय समारोह में 5353 चयनित कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटकर इसका शुभारंभ किये थे।

कई जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है और अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण भी कर चुके हैं, लेकिन बक्सर में अधिकारियों की “टालमटोल नीति” से अभ्यर्थी नाराज हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बुलाया गया था। लेकिन जब वे पहुंचे तो अधिकारी नियुक्ति पत्र नहीं दे पाए और टालते रहे। इससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सोमवार सुबह कार्यालय गेट पर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। करीब 60-70 अभ्यर्थी खबर लिखे जाने तक गेट पर डटे रहे। उनका कहना है कि जब तक विभाग लिखित रूप में नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि घोषित नहीं करता, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here