हैप्पी, रोहित और शरीफ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया बक्सर खबर। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार की ओर से दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मेधा प्रतियोगी परीक्षा और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय भदार के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में कक्षा तीन से 12 तक के छात्र-छात्राओं के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंडरीचा उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरूकता आती है और समाज सुशिक्षित बनता है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ पेंटिंग, संगीत, भाषण और निबंध प्रतियोगिता भी हुई। विभिन्न वर्गों से करीब पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परीक्षा में अंकित, शिवानी, मानसी, प्रभात, बंटी, प्रिंस, सन्नी, निहारिका, शेखर सुमन, धर्मजीत, शिवम्, संजीत, रोशनी, रेहान खान, पलक, आरुषि, रोहित, अंजलि, रवि, अंजुम, उत्तम, मुन्नी, तारीफ, कृति जैसे बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगी छात्रों में हैप्पी, रोहित और शरीफ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में संगीत में नंदिनी, भाषण में आरुषि, पेंटिंग में रोशनी और निबंध में सीमा ने बाजी मारी। कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अटल सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह ने किया।