भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने थमाया चुनाव चिह्न, कल करेंगे नामांकन बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा सीट से एक बार फिर डॉ. अजीत कुमार सिंह मैदान में उतरेंगे। सोमवार को I.N.D.I.A महागठबंधन की ओर से उन्हें आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया गया। भाकपा-माले के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने डॉ. अजीत को पार्टी का चुनाव चिह्न सौंपते हुए उनके नाम की औपचारिक घोषणा की। डॉ. अजीत कुमार सिंह पहले भी डुमरांव की जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और भरोसे को देखते हुए गठबंधन ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है।
इस अवसर पर डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि संगठन ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। यह अवसर जनसेवा के संकल्प को निभाने का है। मैं इसे डुमरांव की जागरूक और स्नेही जनता के प्रेम व आशीर्वाद का परिणाम मानता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जनता के सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से डुमरांव को विकास, न्याय और समावेश की राह पर और आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि डॉ. अजीत कुमार सिंह 15 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। डुमरांव में उनके समर्थकों और गठबंधन कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का गर्मजोशी से स्वागत किया।