-सदर डीएसपी रहे धीरज कुमार को बनाया मुख्यालय डीएसपी शेखपुरा
बक्सर खबर। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का तबादला हो गया है। उन्हें आरा के अश्वरोही सशस्त्र बल (घोड़ा पुलिस टीम) का डीएसपी बनाया गया है। उनके तबादले से खाली हुए डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर फिलहाल किसी की तैनाती नहीं हुई है। राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जो सूची जारी की गई है। उसमें एसडीपीओ रैंक के 55 अधिकारियों का तबादला हुआ है।
लेकिन, सूची में डुमरांव में किसी तैनाती हुई है। इसका उल्लेख नहीं है। अर्थात फिलहाल डुमरांव एसडीपीओ का पद किसी के प्रभार में रहेगा। वहीं बक्सर के पूर्व सदर डीएसपी धीरज कुमार का इस सूची में नाम है। उन्हें शेखपुरा का मुख्यालय डीएसपी बनाया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है। विधानसभा चुनाव के कारण वैसे अधिकारियों का तबादला हो रहा है। जो एक जगह पर दो वर्ष या उससे अधिक समय से जमें हुए हैं।