डुमरांव में व्यवसायी को मिली बम से उड़ाने की धमकी

0
1531

बक्सर खबर। डुमरांव के व्यवसायी को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फोन करने वालों ने कहा कि रविवार को गोली हमारे ही कहने पर चली है। तुमको रंगदारी देनी होगी। फोन करने वालों ने व्यवसायी को अपना नाम भी बताया। व्यवसायी पारस साह ने पुलिस को दी। वे नगर परिषद कार्यालय के सामने साड़ी की छोटी दुकान चलाते हैं।

पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा। इतने छोटे व्यवसायी से निशाना बनाने की क्या वजह है। लेकिन, रविवार को हुई गोलीबारी को देखते हुए आज व्यवसायी का बयान कलमबंद किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है। वहीं दूसरी तरफ रविवार की घटना से नाराज डुमरांव के व्यवसायियों ने आज नगर में प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here