काम में तेजी और समय से पूरा करने और हर वार्ड में निर्बाध पानी का निर्देश बक्सर खबर। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को जिले में चल रहे दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों कोईलवर तटबंध और केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया। डीएम ने पहले कोईलवर गंगा तटबंध के चल रहे कालीकरण और सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव के पास मिट्टी भराई का काम जारी पाया गया।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने बताया कि तटबंध पर बनने वाली कालीकृत सड़क के लिए निर्माण सामग्रियों का भंडारण किया जा रहा है और परियोजना की समाप्ति अवधि 18 माह तय है। डीएम ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद डीएम ने केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि हर सप्ताह सभी वार्डों में जलापूर्ति की समीक्षा करें। निर्बाध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। हर 15 दिन पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फीडबैक लें। किसी भी समस्या का तत्काल समाधान कर सुचारू जलापूर्ति बनाए रखें। डीएम ने स्पष्ट कहा कि पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





























































































